उपभोक्ताओं को समय पर मिलेंगे ऑनलाइन बिजली के बिल
ऑनलाईन बिजली के बिल देरी से मिलने की शिकायत पर पावर कारपोरेशन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसलिए कॉरपोरेशन जल्द ही एंड्राइड बेस बिलिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा

गाजियाबाद। ऑनलाईन बिजली के बिल देरी से मिलने की शिकायत पर पावर कारपोरेशन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसलिए कॉरपोरेशन जल्द ही एंड्राइड बेस बिलिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा।
जिससे सिस्टम मे अपडेट होते है उपभोक्ता के मोबाइल पर नया बिल हो सकेगा इसलिए कॉरपोरेशन अपने सिस्टम को अपडेट कर रहा है। आपको बता दे कि बिजली विभाग को लगातार बिजली का बिल लेट मिलने की शिकायत मिल रही थी और उपभोक्ताओं के बिजली के बिल सिस्टम पर एक एक महीने पुराने बिजली के बिल उपलब्ध होते है इसी कारण उपभोक्ता बिजली का बिल समय पर जमा नहीं करा पाते है ओर कई बार सिस्टम सही नहीं होने पर उन्होंने को कॅश काउन्टर पर बिल जमा कराना पड़ता है ।
मुख्य अभियंता ए के चौधरी ने बताया कि अब तक जिस हैंडलर मशीन से बिजली के बिल उपभोक्ताओं को दिए जाते थे वो काफी पुरानी हो चुकी हैं ओर अब इनकी जगह एंड्रॉयड बेस मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। उसमें रीडिंग दर्ज होते ही उपभोक्ता को बिल उपलब्ध के साथ के साथ सिस्टम में भी अपडेट हो जाएगा। इसके बाद उपभोक्ता बिल जमा करेगा तो उसका नया बिल ही उसके सामने होगा। मुख्य अभियंता उपभोक्ता समय से बिल जमा कर सके इसलिए जल्द ही सिस्टम को अपग्रेडेशन का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।


