सफाई संबंधी रेटिंग के बिना भोजन की ऑनलाईन डिलीवरी नहीं
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रहम मोहिन्द्रा ने कहा है कि मिशन तंदुरुस्त के एजेंडे के तहत सफाई संबंधी रेटिंग दिखाये बिना पंजाब में आनलाइन फूड आर्डर नहीं होगा ।

चंडीगढ़। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रहम मोहिन्द्रा ने कहा है कि मिशन तंदुरुस्त के एजेंडे के तहत सफाई संबंधी रेटिंग दिखाये बिना पंजाब में आनलाइन फूड आर्डर नहीं होगा । उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाने के लिए सभी ऑनलाइन फूड ऑर्डर और सप्लाई कंपनियों को उनके साथ पंजीकृत सभी फूड बिजनेस ऑपरेटरों की सफाई संबंधी रेटिंग दिखाने के आदेश दिए हैं । इसके लिये 90 दिन का समय दिया गया है । राज्य में सफ़ाई सम्बन्धी रेटिंग के बिना कोई भी ऑनलाईन फूड ऑर्डर की डिलीवरी नहीं की जायेगी।
फूड एंड ड्रग ऐडमिनीस्ट्रेशन सह तंदुरुस्त पंजाब मिशन के निदेशक के.एस. पन्नू ने आज यहां कहा कि ऑनलाईन फूड ऑर्डर और सप्लाई कंपनियां उपभोक्ताओं के ऑनलाईन ऑर्डर लेती हैं । ये अपने साथ जुड़े हुए फूड बिजनेस ऑपरेटरों से यह ऑर्डर खरीद कर उपभोक्ताओं को डिलीवर करती हैं। आमतौर पर उपभोक्ता फूड बिजनेस ऑपरेटरों के पास जाते हैं और वह भोजन की गुणवत्ता और उसे पकाने/परोसने सम्बन्धी इस्तेमाल की गई सफ़ाई के बारे में जागरूक होते हैं लेकिन ऑनलाईन ऑर्डर और डिलीवरी प्रक्रिया के साथ उपभोक्ता और भोजन पकाने वालों के बीच का सीधा नाता टूट गया है। इसीलिए भोजन की गुणवत्ता और सफ़ाई सम्बन्धी जि़म्मेदारी अब ऑनलाईन फूड डिलीवरी कंपनियों की होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में चल रही जमैटो, सविगी, ऊबर ईट्स और फूड पांडा जैसी प्रमुख ऑनलाईन फूड ऑर्डर और सप्लाई कंपनियों के नुमायंदों के साथ बैठक की गई तथा उनको इस मुद्दे पर जागरूक किया गया।
ऑनलाईन फूड ऑर्डर और सप्लाई कंपनियों को उनके साथ रजिस्टर्ड एफ.बी.ओज़. की सफ़ाई सम्बन्धी रेटिंग करवाने के आदेश दिए गए हैं । श्री पन्नू ने कहा कि ऑनलाईन फूड ऑडर्स और सप्लाई कंपनियों को उपभोक्ता को डिलीवरी किये जाने वाले भोजन की पैकिंग पर सफ़ाई सम्बन्धी रेटिंग को प्रमुखता के साथ दर्शाना चाहिये ।


