मोबाइल से सवा लाख की ऑनलाइन ठगी
मोबाईल से ऑन लाईन सवा लाख रूपये की धोखाधडी करने के मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोबाईल धारक के खिलाफ ठगी का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.......
रायगढ़। मोबाईल से ऑन लाईन सवा लाख रूपये की धोखाधडी करने के मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोबाईल धारक के खिलाफ ठगी का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी जूटमिल अन्तर्गत ग्राम डुमरपाली में रहने वाले खीरसागर श्रीवास पिता दुर्गाचरण श्रीवास उम्र 32 वर्ष के मोबाईल पर 31 मई को मोबाईल नं. 865159.... कॉल कर एटीएम चालू करने के सम्बध में बातें कहकर खीरसागर श्रीवास के बैंक खातों की जानकारी ले लिया, जिसके बाद खीरसागर श्रीवास के खातों से उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा 1,23,816 रूपये धोखाधड़ी कर आहरण कर लिया गया है ।
जानकारी के अनुसार 31 मई को मोबाईल नं. 865159...के धारक द्वारा खीरसागर श्रीवास को 3 महिनों से से रूपये आहरण नहीं करने पर आपका एटीएम बंद कर दिया गया है, एटीएम पुन: चालू करने की बात कहते हुए अज्ञात कॉलर ने खीरसागर से उनके बैंक खातें की जानकारी ले ली और दो दिन बाद अपना आधारकार्ड लेकर बैंक आने को बोला, 02 जून को खीरसागर श्रीवास अपने आधार कार्ड की फोटोकापी लेकर भारतीय स्टेट बैंक शाखा पुसौर गये जहां बैंक मैनेजर ने बैंक से एटीएम बंद होने के संबंध में किसी प्रकार का कॉल नहीं करने की जानकारी दी तब खीर सागर श्रीवास ने अपना एकाऊंट चेक किया तो खाते से रू.1,23816 आहरण करने की जानकारी हुई ।
घटना के संबंध में रिपोर्ट कर्ता खीरसागर श्रीवास द्वारा दिये गये आवेदन पत्र के आधार पर थाना पुसौर में धारा 420 भा.दं.वि 66(घ) ढ्ढञ्ज ्रष्ह्ल. के तहत मोबाईल नं0 865159..... के धारक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।


