उत्पादन घटने से बढ़ा प्याज का दाम : कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमार ने गुरुवार को संसद में कहा कि चालू सीजन में प्याज का उत्पादन कम होने की वजह से कीमतों में वृद्धि हुई है

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमार ने गुरुवार को संसद में कहा कि चालू सीजन में प्याज का उत्पादन कम होने की वजह से कीमतों में वृद्धि हुई है। लोकसभा में फसल की क्षति और किसानों पर इसके प्रभाव विषय पर चर्चा के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि चालू सीजन में प्याज का उत्पादन कम होने के कारण आपूर्ति कम हो रही है जिसके चलते कीमतों में इजाफा हुआ है।
उन्होंने बताया कि नवंबर में 69.9 लाख टन प्याज का उत्पादन होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन उत्पादन घटकर तकरीबन 53.73 लाख टन रहने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि प्याज की आपूर्ति में कमी की समस्या का समाधान करने के लिए सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है और आयात करने का आदेश दिया है।
तोमर ने कहा, "मैंने मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान करने को लेकर कदम उठाने को कहा है।"
उन्होंने बताया कि भारत में तीन सीजन में प्याज का उत्पादन होता है जिसमें 70 फीसदी प्याज का उत्पादन रबी सीजन में होता है जबकि 20 फीसदी खरीफ सीजन में और 10 फीसदी खरीफ के बाद के सीजन (जायद सीजन) में होता है।
देश में प्याज के प्रमुख उत्पादक प्रदेश महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, गुजरात और राजस्थान हैं।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह गृहमंत्री अमित शाह ने प्याज के बढ़ते दाम को थामने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों का जायजा लिया था।


