आईआईटी में आसियान के एक हजार छात्रों को मिलेगी पीएचडी फैलोशिप
केन्द्र सरकार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में आसियान देशों के एक हजार छात्रों को पीएचडी करने के लिए प्रवेश देगी और उन्हें फैलोशिप भी प्रदान करेगी

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में आसियान देशों के एक हजार छात्रों को पीएचडी करने के लिए प्रवेश देगी और उन्हें फैलोशिप भी प्रदान करेगी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सोमवार को केन्द्र सरकार इस कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। दिल्ली आईआईटी इसके लिए एक एडमीशन पोर्टल शुरू करेगी। इसमें आसियान के दस देशों -म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, कंबोडिया, विएतनाम, फिलीपीन्स, ब्रुनेई, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर के छात्रों को सभी आईआईटी में प्रवेश की सुविधा मिलेगी।
आसियान पीएचडी फैलोशिप कार्यक्रम का शुभारंभ विदेश मंत्री एस जयशंकर और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 16 सितंबर को संयुक्त रूप से करेेंगे। इस मौके पर आसियान देशों के राजदूत, दोनों मंत्रालयों के अधिकारी, सभी 23 आईआईटी के निदेशक, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष डी पी सिंह और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार भी मौजूद रहेंगे।


