चंदौली सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मृत्यु,दो घायल
उत्तर प्रदेश में चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक छात्र की मृत्यु हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गये।

चंदौली । उत्तर प्रदेश में चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक छात्र की मृत्यु हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज शाम महादेवपुर गांव के निकट एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में उसपर सवार वाराणसी के नक्की घाट निवासी शफत तनवीर (24) की मृत्यु हो गई जबकि वाराणसी के जैतपुरा बड़ी बाजार निवासी इंतखाब अहमद और अलईपुर निवासी नईम इंसारी घायल हो गये दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बाद में गंभीर हालत देखते हुए इफरान को बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
उन्होंने बताया कि तीनों फत्तेपुर मझवार स्थित बाबू तूफानी सिंह महाविद्यालय के छात्र थे। हादसा उस समय हुआ जब वे शाम के समय कॉलेज से वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया ।


