हरदोई ट्रक की चपेट में आकर एक सिपाही की मृत्यु, दूसरा घायल
उत्तर प्रदेश में हरदोई के शाहाबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार एक सिपाही की मृत्यु हो गयी तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हरदोई । उत्तर प्रदेश में हरदोई के शाहाबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार एक सिपाही की मृत्यु हो गयी तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया की कोतवाली शाहाबाद में तैनात सिपाही पूरन सिंह और दीपक सिंह की नाइट ड्यूटी थी। शुक्रवार रात दोनों कोबरा ड्यूटी के दौरान मोटरसाइकिल से शाहजहांपुर हाईवे पर जा रहे थे। शाहाबाद कस्बे के बाहर अल्लापुर तिराहा बैरियर चुंगी पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि ट्रक की टक्कर से सिपाही पूरन सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल सिपाही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं मामले की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। ट्रक चालक दुर्घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस सिपाही को कुचलकर फरार हुए ट्रक का पता लगाने की कोशिश में जुटी है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।


