एक व्यक्ति ने परिवार के चार सदस्यों को गोली मारकर की खुदकशी
कर्नाटक में चामराजनगर जिले के गुंडलूपेट के पास एक निजी रिसोर्ट में आज एक व्यक्ति ने अपने परिवार के चार सदस्यों को गोली मारकर स्वयं आत्महत्या कर ली

चामराजनगर। कर्नाटक में चामराजनगर जिले के गुंडलूपेट के पास एक निजी रिसोर्ट में आज एक व्यक्ति ने अपने परिवार के चार सदस्यों को गोली मारकर स्वयं आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में संदेह जताया कि वित्तीय संकट के कारण इन लोगों ने यह कदम उठाया।
पुलिस ने हत्या और आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच के बाद ही वास्तविक तथ्यों का खुलासा हो सकेगा। मृतकों की पहचान ओमप्रकाश, नागराज आचार्य, हेमलता, निकिता और तीन साल के बच्चा आर्य किरहना के रुप में हुई है।
मूलत: तुमकूर निवासी यह परिवार मैसुरु आकर व्यवसाय कर रहा था और तीन दिन पहले ही यहां रिर्सोट में आए थे।
कुमार ने कहा कि ओमप्रकाश ने पहले पत्नी निकिता तथा अपने मां- और पिता के साथ ही तीन साल के बच्चे को गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गयी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


