एटा में रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में एटा जिले के जलेसर क्षेत्र में रंजिश के चलते सोमवार शाम बाइक सवार हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी

एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जिले के जलेसर क्षेत्र में रंजिश के चलते सोमवार शाम बाइक सवार हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाइक सवार तीन हमलावरों ने 40 वर्षीय टपरिया निवासी प्रमोद की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि प्रमोद ब्याज पर पैसे देता था और जमीन गिरवी रखता था। सात पहले प्रवीन ने सात लाख रुपये उधार लेकर जमीन गिरवी रख दी थी। जिसकी वर्तमान में 18 लाख की देनदारी बन रही थी।
उन्होंने बताया कि कल इसी मुद्दे को लेकर गांव में पंचायत हुई थी जिसमें 14 लाख रुपया देने पर जमीन वापस करने की बात हुई लेकिन इस पर सहमति नहीं हो सकी थी। प्रमोद के परिजनों का आरोप है कि इसी कारण उन लोगों ने गोली मारकर प्रमोद की हत्या कर दी। इस संबंध में तीन लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


