Begin typing your search above and press return to search.
बिहार में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु
बिहार के कैमूर जिले में दुर्गावती थाना क्षेत्र के खमिदौरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो (ग्रैंड ट्रंक रोड) पर आज ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु

भभुआ। बिहार के कैमूर जिले में दुर्गावती थाना क्षेत्र के खमिदौरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो (ग्रैंड ट्रंक रोड) पर आज ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इस दुर्घटनाम में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के रोहियां गांव निवासी सत्यनारायण यादव (55) के रूप में की गई है। चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है।
Next Story


