नशीली दवाओं के साथ एक गिरफ्तार
शहर में हो रहे लगातार अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का सप्लाई करने वालों पर अंकुश ....

बिलासपुर। शहर में हो रहे लगातार अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का सप्लाई करने वालों पर अंकुश लगाने पीएस गौतम पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंंज व पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी मेें सिविल लाइन को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि कृष्णलाल पिता स्व.रामपाल कश्यप उम्र 44 वर्ष निवासी चांटीड़ीह सब्जी मण्डी के पास थाना सरकण्डा के द्वारा अवैध नशीले इंजेक्शन एवं टेबलेट को लेकर बेचने के फिराक में घुम रहा है।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर मरीमाई रोड कब्रिस्तान के पास तालापारा जाकर छापामार कार्रवाई कर आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन व टेबलेट जप्त किया। जिसमें रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 800 नग,एविल इंजेक्शन 100 नग व नाइट्रोसन 10 मिग्रा. का टेबलेट 1000 नग पुलिस को मिली।
मामले पर सिविल लाईन पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट 21,22 कायम किया गया है।


