नवाकदल मुठभेड़ में घायल एक और व्यक्ति की मौत
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुराने इलाके नवाकदल में मुठभेड़ के दौरान घायल व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुराने इलाके नवाकदल में मुठभेड़ के दौरान घायल व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई। गत मंगलवार को हुई इस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों सहित अब तक चार लोगों की मौत हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में नवा कदल के कनेमजार में 19 मई को सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक मकान के ढह जाने और उसमें आग लगने के कारण मंजूर अहमद खान बुरी तरह से घायल हो गया था। उसकी आज यहां अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले मुठभेड़ के दौरान मकान ढह जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए एक नाबालिग की अस्पताल में मौत हो गयी थी।
मुठभेड में हिजबुल के दो आतंकवादी मारे गए और 12 से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा था। मारे गये आतंकवादियों में हिजबुल कमांडर जुनैद सेहराई भी शामिल था। जुनैद हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अशरफ सेहराई का बेटा था। इस मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान और एक पुलिस कांस्टेबल घायल भी हुए थे।


