फर्जी कंपनी के नाम से युवक से 1 लाख रुपए की ठगी
खुर्जा कोतवाली थाना देहात के अंतर्गत गांव गवा के रहने वाले सुमित पुत्र ओमप्रकाश व उसके पिता ओमप्रकाश रिटायर्ड लेखपाल से जनवरी 2022 के आसपास एक जियो बैंक फाइनेंस कंपनी खोली गई

बुलंदशहर। खुर्जा कोतवाली थाना देहात के अंतर्गत गांव गवा के रहने वाले सुमित पुत्र ओमप्रकाश व उसके पिता ओमप्रकाश रिटायर्ड लेखपाल से जनवरी 2022 के आसपास एक जियो बैंक फाइनेंस कंपनी खोली गई जिसमें ब्याज रेट बहुत अधिक बताया गया कंपनी में लगा हुआ पैसा सीधा शेयरों में लगता है।
इसमें किसी भी क्लाइंट को पैसे का कोई रिस्क नहीं होता है जो कि रिस्क होता है वह हमारा होता है और हमारा पैसा कंपनी 10 माह में पैसे को डबल कर देती है और हम तुम्हारे जमा पैसे का एफडी की तरह एक नोट देंगे लोगों के पद के पुरानी जानकारी के धोखे में आ गए।
13 जनवरी 2022 को पंजाब नेशनल बैंक मुंडाखेड़ा खुर्जा से 100000 का एक चेक सुमित के नाम का उसके पिता ओमप्रकाश को दे दिया और 100000 सुमित के खाते में ट्रांसफर कर दिए ट्रांसफर होने के बाद प्रार्थी ने सुमित व ओमप्रकाश से अपने 100000 का एफडी तथा बैंक नोट मांगा तो वह प्रार्थी को इधर-उधर की बातें कहकर चलाते रहे आरोपियों ने फर्जी बैंक के नाम 100000 लेकर ठग लिया।
जब इस चीज का ज्ञात हुआ कि लोगों ने फर्जी बैंक के नाम पर कुछ अन्य लोगों से करोड़ों रुपए गैंग बनाकर ठग लिए हैं जिसकी सूचना थाना कोतवाली खुर्जा देहात को दी गई इसके बाद अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
आज वही पीड़ित विष्णु दत्त बुलंदशहर एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर अपने पैसे की ठगी को वापस कराने की गुहार लगा रहा है।


