गुरुग्राम में एक लाख का इनामी बदमाश भवर सिंह मुठभेड़ में घायल
हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर इलाके में पटवारी की गोली मारकर हत्या करने की वारदात में वांछित गैंगस्टर भवर सिंह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आज गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर इलाके में पटवारी की गोली मारकर हत्या करने की वारदात में वांछित गैंगस्टर भवर सिंह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आज गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मुठभेड़ आईएमटी कालेज के सामने हुई। बताया जाता है कि इसमें बदमाश भंवर सिंह को छाती में गोली लगी। उसे बाद में मानेसर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
भंवर सिंह ने कुछ दिन पहले ही मानेसर इलाके में पटवारी की गोली मारकर हत्या की थी और तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था।
पालम विहार क्राइम ब्रांच को भंवर सिंह के मानेसर इलाके में आने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने उसे घेर लिया। दोनों ओर से फायरिंग हुई। बदमाशों ने इसके बाद वहां से फरार होने का प्रयास किया लेकिन मानेसर कॉलेज के सामने बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में भंवर सिंह गोली लगने से घायल हो गया। बताया जाता है कि उसके साथी इस घटना के बाद फरार हो गये।


