शिवपुरी में सड़क दुर्घटना में एक की मौत ,14 घायल
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है

शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है।
पुलिस सूत्रों ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि बदरवास थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुमैला गांव के पास एक ट्रक और डंपर में टक्कर हो गई जिसमें डंपर चालक सोनू परिहार की मृत्यु हो गई तथा दूसरे ट्रक के चालक सहित दो व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए बदरवास स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। यह दुर्घटना कल शाम घटित हुई।
इसी थाना क्षेत्र में ग्राम सर के पास सड़क किनारे डिवाइडर की रेलिंग लगाने के लिए गड्ढा खोद रहे ट्रैक्टर से एक जीप टकरा गई जिससे जीप में सवार लगभग 12 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे इन सभी को उपचार के लिए बदरवास स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।


