Begin typing your search above and press return to search.
मिट्टी में दबने से एक की मौत, दो घायल
नजफगढ़ स्थित सकरावती में मेट्रो निर्माण के दौरान मिट्टी के नीचे तीन लोग दब गए......

नई दिल्ली। नजफगढ़ स्थित सकरावती में मेट्रो निर्माण के दौरान मिट्टी के नीचे तीन लोग दब गए। आस-पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को देकर तीनों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। घटना सोमवार देर शाम की है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान पप्पू के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान विक्की और रघुबीर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार नजफग? स्थित सकरावती में मेट्रो कर्मचारी 4 फीट गहरा गड्ढा खोद रहे थे। जिससे पास बने नाले से पानी गड्ढे में भरने लगा। गड्ढे में आ रहे पानी को रोकने के लिए मजदूर उतरे। तभी उसी दौरान मिट्टी खिसकने के चलते तीनों गड्ढे में दब गए।
Next Story


