उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दो ट्रक की टक्कर में एक की मौत
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में दो ट्रको की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि हादसे के बाद दूसरे ट्रक का चालक फरार हो गया है।

शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में दो ट्रको की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि हादसे के बाद दूसरे ट्रक का चालक फरार हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज आज बताया कि बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी निवासी शादाब खान की दोस्ती फतेहगंज पूर्वी निवासी बबलू से थी जो कि ट्रक चलाता है। बुधवार को बबलू ट्रक लेकर निकला था इस दौरान उसने शादाब को भी अपने साथ ले लिया। गुरुवार को बबलू ने लखमीपुर से ट्रक में प्लाईवुड लोड किया और शादाब के साथ ही ट्रक लेकर नोएडा के चल दिया।
शाहजहांपुर के कोतवाली इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रेयान स्कूल के पास बीती देर रात उसके ट्रक की टक्कर सामने से आ रहे एक दूसरे ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और हादसे में शादाब की मौके पर ही मौत हो गई।


