रोड दुर्घटना में एक की मौत
मघ्यप्रदेश के विदिशा जिले के थाना करारिया अंतर्गत ग्राम सांकलखेड़ा खुर्द के पास आज दोपहर चलती जीप पहिया निकलने से पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 13 लोग घायल हो गये हैं

विदिशा। मघ्यप्रदेश के विदिशा जिले के थाना करारिया अंतर्गत ग्राम सांकलखेड़ा खुर्द के पास आज दोपहर चलती जीप पहिया निकलने से पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 13 लोग घायल हो गये हैं।
दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। उसे उपचार हेतु भोपाल रैफर किया गया है। घायलों में छह महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं।
करारिया थाना पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के ढकना गांव के रवि राजपूत की एक सप्ताह पहले शादी हुई है। वे अपनी पत्नी सुरेखा और परिवार के अन्य सदस्यों को साथ लेकर जीप से कुलदेवी की पूजा करने विदिशा जिले के छिरारी गांव जा रहा थे। वाहन में 16 यात्री बैठे थे।
सूत्रों ने बताया कि रास्ते में चलती गाड़ी का पहिया निकल गया और गाड़ी पलट गई। इससे खूब सिंह (45) की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी चला रहे रवि राजपूत को गंभीर चोट आई है।
करारिया पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए विदिशा जिला अस्पताल भेजा। रवि की गंभीर हालत को देखते हुए उसको भोपाल रैफर किया गया है।


