वाराणसी में स्वाइन फ्लू से एक की मौत
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्वाइन फ्लू से ग्रसित एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य का इलाज चल रहा है
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्वाइन फ्लू से ग्रसित एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य का इलाज चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी. बी. सिंह ने आज यहां बताया कि इलाहाबाद के एक एवं वाराणसी के तीन मरीजों में स्वाइन फ्लू के संभावित लक्षण पाये गए थे, जिनमें से इलाहाबाद के एक मरीज की कल यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
मृतक के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही हुई है।
उन्होंने बताया वाराणसी के निजी ग्लैक्सी अस्पताल में दो एवं त्रिमूर्ति अस्पताल में एक मरीज का इलाज चल रहा है।
डॉ सिंह ने बताया कि स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल 10-10 बिस्तरों के आइसोलेशन वॉर्ड बनाये गए हैं, जहां इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा शहर के आठ अस्पतालों में विशेष इंतजाम किये गए हैं, जिनमें ईश्वरी मेमोरियल महिला अस्पताल, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, त्रिमूर्ति अस्पताल, एपेक्स अस्पताल, ग्लैक्सी अस्पताल, पॉपुलर एवं सिंह मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि शहर के सभी प्रमुख अस्पतालों को निर्देश दिये गए हैं कि स्वाइन फ्लू के लक्ष्ण वाला कोई मरीज आये तो उसका इलाज तत्काल शुरु कर दिया जाए। उसके मेडिकल जांच रिपोर्ट के आने तक तमाम ऐहतियाती उपाय किये जायें।


