एक शाम देश के नाम में बच्च्चे करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों के टैलेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऐरो मीडिया ग्रेटर नोएडा में आगामी 10 अगस्त को नृत्य व संगीत प्रतियोगिता का आयोजन कराने जा रहा है
ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों के टैलेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऐरो मीडिया ग्रेटर नोएडा में आगामी 10 अगस्त को नृत्य व संगीत प्रतियोगिता का आयोजन कराने जा रहा है।
ऐरो मीडिया के निदेशक कमल श्रीवास्तव ने बताया कि एक शाम देश के नाम टैलेंट हंट शो में नृत्य, गायन, ड्रामा, जोक्स और फैंसी ड्रेस शो प्रतियोगिताएं का आयोजन कराया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एमएसएक्स मॉल स्वर्ण नगरी में रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक ऑडिशन चल रहा है। आयोजक कमल श्रीवास्तव ने बताया प्रतियोगिता सभी के लिए ओपन है जिसमें स्कूल, कॉलेज, यूजिक अकादमी के बच्चे हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।
प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले 11 अगस्त को शाम 4 बजे से 8 बजे तक आयोजित होगा। विजेताओं को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी और मेडल पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। इस अवसर पर कोरिओग्राफर, अरुण, आकांक्षा, कोर्डिनेटर सुधा, उज़्मा खान मौजूद रहे।


