मेरठ में जहरीली शराब से एक की मृत्यु, कई की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश में मेरठ के रोहटा क्षेत्र के गांव डूंगर में जहरीली शराब पीने से एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई।

मेरठ । उत्तर प्रदेश में मेरठ के रोहटा क्षेत्र के गांव डूंगर में जहरीली शराब पीने से एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई।
पुलिस अधीक्षक (देहात) अविनाश पांडे ने मंगलवार को यहां कहा कि कुछ ग्रामीणों अचानक तबियत खराब हो गयी। उन्होने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि डूंगर गांव में पंचायत चुनाव के कारण एक प्रधान प्रत्याशी द्वारा अवैध रूप से शराब बांटी गई थी। सोमवार की शाम को ग्रामीणों ने मुफ्त शराब का सेवन किया, जिसके बाद 12 लोगों से अधिक लोगों की अचानक से उल्टी दस्त के कारण हालत खराब हो गयी।
पीड़ित लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) ले जाया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए बाद में सभी को जिला अस्पताल भिजवाया गया। इनमें से एक ग्रामीण तेजपाल की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि जोगेंद्र, उदयवीर, सतीश, अनिल, लाला, सचिन, दिनेश और मुकेश की हालत गंभीर बताई गई है।
सीएचसी प्रभारी डॉ अमर सिंह ने बताया कि सभी मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


