Begin typing your search above and press return to search.
औरैया में बंदरों के हमले से छत से गिरकर एक की मृत्यु
उत्तर प्रदेश के औरैया में बंदरों के हमले में छत से गिरकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया में बंदरों के हमले में छत से गिरकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि औरैया शहर के कानपुर रोड़ स्थित मोहल्ला गौरैया निवासी सुरेश दोहरे (57) बेमौसम बारिश की आशंका के चलते सुबह अपनी कच्ची छत की मरम्मत कर रहा था। इस बीच बंदरों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। जिससे वह छत से नीचे गिर गया । सिर में चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि मृतक बहुत गरीब व्यक्ति था जो एक कच्चे कमरे में रहता था। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। औरैया के कवि अजय अंजाम ने उसकी मृत्यु पर जिलाधिकारी से उसके परिवार को सरकारी मदद दिये जाने की मांग की है।
Next Story


