मातृ व शिशु स्वास्थ्य के सुदृढ़ीकरण के लिए एकदिवसीय प्रक्षिशण संपन्न
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के सुदृढ़ीकरण हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया

बेमेतरा। विश्व मातृ दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाउंडेशन हैप्पी प्रेग्नेन्सी ग्लोबल इनटिएटिव के संस्थापक डॉ सचिन गोठी इन्दौर के सहयोग से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के सुदृढ़ीकरण हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में जिला पंचायत सी.ई.ओ. एस. आलोक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, सहायक चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, बेमेतरा एवं नवागढ़ विकासखण्ड के ए.एन.एम., समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर महादेव कावरे के द्वारा संस्थागत प्रसव शत-प्रतिशत करने एवं मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु की संख्या में कमी करने की अपील की गई।
सितम्बर 2017 में डॉ. सचिन गोठी को ब्रिटिश संसद लंदन में भी सम्मिलित किया गया था। डॉ. सचिन गोठी ने आहवान करते कहा कि चिकित्सा सेवा से जुडे हुए लोगो के लिये खुशी एवं सुखद अवसर है कि उन्हें एक स्वास्थ्य शिशु को दुनिया में लाने का मौका मिलता है।
इसके लिए हम सब को गर्भवती महिला एवं स्वास्थ्य सेवा के बीच की कडी बनना होगा। साथ ही गर्भवती महिला का विश्वास अर्जित करना होगा कि वह प्रसव के समय सुरक्षित हाथों में है। उन्होने गर्भावस्था से जुडी अंधविश्वास, मिथ्या धारणाओं की विस्तृत चर्चा कर स्वास्थ्यप्रद व्यवहार व अभ्यास के बारे में पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी।
अंत में डॉ. सतीश शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. सचिन गोठी का आभार व्यक्त किया।


