नडियाद में रिश्वत लेते हुए एक गिरफ्तार
गुजरात में खेड़ा जिले के नडियाद ग्रामीण क्षेत्र में अवैध देसी शराब का मामला दर्ज नहीं करने के लिए रिश्वत लेते हुए एक व्यक्ति को पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने गुरुवार को रंगे हाथ पकड़ लिया

नडियाद। गुजरात में खेड़ा जिले के नडियाद ग्रामीण क्षेत्र में अवैध देसी शराब का मामला दर्ज नहीं करने के लिए रिश्वत लेते हुए एक व्यक्ति को पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने गुरुवार को रंगे हाथ पकड़ लिया।
एसीबी सूत्रों ने बताया कि शिकायत मिली थी कि नडियाद ग्रामीण थाने के एएसआई सवाभाई गो. राठौड़, पुलिस कांस्टेबल रफीक मियां ब. मलेक तथा एक अन्य व्यक्ति काभई भाई छ. परमार ने शिकायतकर्ता के खिलाफ देसी शराब का मामला दर्ज नहीं करने के लिए 30 मई को पांच हजार रुपये मांगे थे। जिसमें से शिकायत कर्ता ने दो हजार पांच सौ रुपये कांस्टेबल रफीक मियां को दे दिए थे और बाकी के ढाई हजार काभई को देने को कहा गया था।
शिकायत के आधार पर आज आखडोल के श्री नकणंगधाम के निकट जाल बिछाकर काभई को एएसआई के कहने पर शिकायतकर्ता से ढाई हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। जबकि एएसआई और कांस्टेबल को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।


