बैंक खाता ठगी के आरोप में एक गिरफ्तार
इंदौर शहर कि अपराध शाखा पुलिस ने आज डुप्लीकेट मोबाइल सिम का उपयोग कर बैंक खाते से 11 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में पश्चिम बंगाल निवासी एक आरोपी को हिसार हरियाणा जेल से गिरफ्तार किया हैं

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर कि अपराध शाखा पुलिस ने आज डुप्लीकेट मोबाइल सिम का उपयोग कर बैंक खाते से 11 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में पश्चिम बंगाल निवासी एक आरोपी को हिसार हरियाणा जेल से गिरफ्तार किया हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा अमरेंद्र सिंह ने आज प्रेस वार्ता कर बताया कि गत दिनों इंदौर के एक व्यवसाई के बैंक खाते से अज्ञात आरोपियों द्वारा 11 लाख 50 हजार रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए थे।
प्रकरण की जांच के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ दिनों पूर्व हरियाणा पुलिस ने भी एक ऐसे ही मामले को अंजाम देने वाले संगठित गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। जिसने इंदौर में भी वारदात करना कबूल किया हैं।
इसी आधार पर इंदौर जिला सत्र न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र टांडा से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी विपलव निवासी परगना पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी विपलव से पूछताछ करनें पर उसने बताया कि वह सागर नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित ठगी के गिरोह का सदस्य है।
उसे गिरोह से पांच हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता हैं।
गिरोह में आरोपी विपलव के अलावा सागर, कृष्णा, पप्पु जाधव, रोहन जाधव, संतोष साहू है।
आरोपी का मुख्य काम सागर द्वारा उपलब्ध कराये गये अकाउण्ट धारक के आईडी व एड्रेस दस्तावेज के आधार पर पुरानी सिम बंद कराके नई सिम प्राप्त करना व सिम दस्तावेज सागर को उपलब्ध कराना है।
आरोपी विपलव जैसे 4-5 सदस्य और है जिनका काम अलग-अलग शहरो मे जाकर दूसरी सिम प्राप्त करना है।
सागर मुख्य रूप से इस गिरोह का मुखिया है, वह भी ग्राम गाडोलिया थाना नवापारा जिला 24 परगना का रहने वाला है। पुलिस विपलव से पूछताछ कर रही हैं।


