वन अमले ने पकड़ा अवैध चिरान
धरमजयगढ़ वन मंडल के कई वन परिक्षेत्र में अवैध लकड़ी की तस्करी अब भी जारी है
रायगढ़ । धरमजयगढ़ वन मंडल के कई वन परिक्षेत्र में अवैध लकड़ी की तस्करी अब भी जारी है। ऐसे में मुखबिर की सूचना पर छाल रेंज में वन अमला ने छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध चिरान जब्त किया है और आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक वन अमला को मुखबिर से सूचना मिली कि छाल रेंज के ग्राम सारसमाल निवासी सुखराम साण्डेल पिता पारसराम साण्डेल के घर में अवैध चिरान रखा हुआ है। इसके बाद डीएफओ प्रणय मिश्रा को मामले की सूचना दी गई। तब उनके मार्गदर्शन में छाल रेंजर सत्यव्रत दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। तब उन्हें बीजा, सागौन व साल के 118 नग चिरान मिले।
जिस संबंध में पूछताछ किया गया, तो सुखराम के पास उसका कोई भी दस्तावेज नहीं था। इसके बाद उक्त सभी चिरान को जब्त कर लिया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जब्त चिरान की कीमत करीब पच्चीस हजार रुपए से अधिक की बतायी जा रही है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल, बोरो, धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में साल, सागौन व बीजा के पेड़ काफी मात्रा में हैं और लकड़ी तस्कर उन्हें अवैध रूप से काट कर रात के दौरान पार कर देते हैं।
इससे पहले भी छाल की ओर से आ रही बीजा व सागौन के चिरान को खरसिया के तत्कालीन रेंजर रामेश्वर पटेल ने खरसिया व छाल के बीच पकड़ा था। इस संबंध में धरमजयगढ़ डीएफओ प्रण मिश्रा का कहना था कि अवैध चिरान की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर जा कर जांच किया गया। तब सुखराम के पास से अवैध चिरान बरामद किया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


