74 हजार के नकली नोट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
रातों रात अधिक पैसा कमाने के फेर में घर बैठे नकली नोट छापकर बाजार में खपाने की योजना मूर्तरूप लेने से पहले ही फ्लाप हो गया और आरोपी युवक को सलाखों के पीछे जाना पड़ा

जांजगीर। रातों रात अधिक पैसा कमाने के फेर में घर बैठे नकली नोट छापकर बाजार में खपाने की योजना मूर्तरूप लेने से पहले ही फ्लाप हो गया और आरोपी युवक को सलाखों के पीछे जाना पड़ा।
पुलिस ने नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम महंत से आरोपी युवक से 74 हजार के नकली नोट बरामद की है। इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पकड़े गये युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह आडिया किसका था, नोट की छपाई कहां की गई और इस मामले में कितने लोग शामिल थे।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवागढ़ के महंत निवासी 40 वर्षीय रमेश कश्यप पिता सीताराम जो की अवैध रूप से नकली नोट बनाकर बाजार में खपाने फिराक में था, जिसकी जानकारी मुखबीर की माध्यम से पुलिस को होने पर 19 जनवरी को घर जाकर दबिश दी गई और जांच के दौरान उसके जेब से 5 सौ के एक नोट 100 रूपए के 11 नोट मिले। जिसमें 100 के नोट एक ही सीरीज में मिला।
पुलिस आरोपी रमेश कुमार को अभिरक्षा में रखकर पूछताछ किया और बताया कि उसके मकान में एक ही सीरीज के 5 सौ के 132 नोट और 100 के 73 नोट इस प्रकार कुल 5 के 133 नोट और 100 के 84 नोट कुल मिलाकर 74 हजार 9 सौ रूपए का नकली नोट बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर नकली नोट के मामले में एक अन्य साथी को शामिल होना बताया गये ठिकानों पर टीम बनाकर दबिश देने की तैयारी में जुटी है।
मेले में खपाने की थी तैयारी
नकली नोट के मामले में पकड़े गये आरोपी नोटों को शिवरीनारायण व आसपास मेले में खपाने की योजना बना चुके थे और अपनी योजना को अंजाम देने की तैयारी में लगे थे। इसी बीच इनकी भनक मुखबीर के माध्यम से पुलिस को लग गई और इनकी योजना धरी की धरी रह गई।


