एक बार फिर रौंद डाली गजराजों ने आम की फसल
रायगढ़ पूर्वी अंचल के जामगांव वन परिक्षेत्र के तहत अड़बहाल , नटवर पुर कुम्हिबहाल के आसपास धनुबास जंगल मे गजराजों का उतपात पिछले कई दिनों से चल रहा है .....

पूर्वांचल के अड़बहाल में हाथियों का उत्पात
रायगढ़। रायगढ़ पूर्वी अंचल के जामगांव वन परिक्षेत्र के तहत अड़बहाल , नटवर पुर कुम्हिबहाल के आसपास धनुबास जंगल मे गजराजों का उतपात पिछले कई दिनों से चल रहा है । धनुबास जंगल मे राहगीरों को भी काफी दिक्कत हो रही है । पिछले 2 दिन से अड़बहाल के आर एस नर्सरी में घुस कर हाथियों ने अपनी कहर बरपा दी है । आम के फसल को तहस नहस कर दिया है वही काजू के पेड़ भी तोड़ डाले है । आम के लगभग 10 पेड़ो को तोड़ दिया है जिसमें आम के फल लगे थे । नर्सरी के संचालक राजेश सिंह ने बताया कि उसे हाथियों के कारण लगभग 50 हजार रुपये के आम के फसल का नुकसान हुआ है ।
वन विभाग के अधिकारी जांच नही आये हैं और न ही किसी प्रकार का मुआवजा दी जा रही है ।जामगांव वन परिक्षेत्र के अधिकारी श्री भगत ने बताया कि 5 हाथियों का दल इस क्षेत्र में विचरण कर रहे है तथा विभाग के निगरानी में है । अड़बहाल के आम बागान में हाथियों ने नुकसान किया है जिसकी जांच कर मुआवजा निर्धारित की जाएगी । ग्रामीणों ने बताया कि 5 हाथियों का दल गांव के आस पास के जंगल मे विचरण कर रहे हैं जो शाम ढलते ही गांव की ओर आ जाते है ।
नजदीक के आम बाड़ी में प्रात: 6 बजे हाथी घुस गए तथा पेड़ों के अलावे फलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है । ग्रामीणों ने हल्ला कर हाथियों को भगाया । वन कर्मी सूचना के बाद भी हाथी भगाने नहीं आये । अब इस क्षेत्र में हाथियों का आना जाना रोजमर्रा हो गया है ।


