Begin typing your search above and press return to search.
यूक्रेन विवाद पर पुतिन ने मोदी से कहा- हम चाहते हैं कि यह सब खत्म हो जाए
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वह यूक्रेन के साथ अपने देश के संघर्ष पर भारत की चिंताओं से अवगत हैं और चाहते हैं कि युद्ध समाप्त हो

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वह यूक्रेन के साथ अपने देश के संघर्ष पर भारत की चिंताओं से अवगत हैं और चाहते हैं कि युद्ध समाप्त हो।
समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक के दौरान, पुतिन के हवाले से शुक्रवार को कहा गया, "मैं यूक्रेन में संघर्ष पर आपकी स्थिति के बारे में जानता हूं, और मुझे आपकी चिंताओं के बारे में पता है। हम यह सब चाहते हैं। जितनी जल्दी हो सके युद्ध समाप्त हो जाए। हम आपको वहां क्या हो रहा है, इसकी जानकारी देंगे।"
रूसी राष्ट्रपति ने यह बात तब कही जब मोदी ने उनसे कहा कि आज का समय युद्ध का समय नहीं है।
इस साल फरवरी में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद मोदी और पुतिन के बीच यह पहली आमने-सामने की मुलाकात थी।
Next Story


