सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
उपमंडल के शिव मंदिरों में सावन माह के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी
होडल (देशबन्धु)। उपमंडल के शिव मंदिरों में सावन माह के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरु हो गया। शहर के बरखंडेश्वर महादेव मंदिर पर सैंकड़ों महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित न्यू त्यागी मंदिर,सत्ती सरोवर, पथवारी मंदिर, ढऊआ वाली बगीची मंदिर, लहुखंड कालोनी स्थित शिव मंदिर, वाटर वर्कस कालोनी स्थित महादेव मंदिर, चमेलीवन मंदिर में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि तथा परिवार की सुख शांति की मन्नत मांगी।
कुछ श्रद्धालुओं ने अपने परिवार सहित मंदिरों में पूजा अर्चना की। सावन के महीने में बेलपत्र, धतूरा, भांग, आक के बीज, कच्चा दूध, दही, शहद, चंदन, गंगाजल, इत्र फल व प्रसाद आदि से भगवान शिव परिवार का भोग लगाकर पूजा किए जाने का महत्व है।
सावन के महीने में मां गौरी की पूजा करने से महिला श्रद्धालुओं को विशेष लाभ मिलता है।


