राहुल के इस्तीफे पर स्मृति ईरानी ने कहा ‘जय श्री राम’
अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शिकस्त देने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफा पर बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया में कहा जय श्री राम

नई दिल्ली। अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शिकस्त देने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफा पर बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया में कहा ‘जय श्री राम।’
श्री गांधी ने आज स्पष्ट कर दिया कि वह किसी भी हालत में कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। इस पर संवाददाताओं ने यहां जब श्रीमती ईरानी से उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि ‘जय श्री राम।’
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट कर श्री गांधी के इस्तीफे को ‘पुरानी पार्टी का नया नाटक’ करार दिया।
शिव सेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि श्री गांधी के इस्तीफे से 130 साल पुरानी पार्टी के पुनर्गठन में मदद मिलेगी और इससे पार्टी मे नये युग की शुरुआत होगी।
नेशनल कांफ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला ने श्री गांधी को इसके लिए मुबारकबाद दी और कहा कि इस्तीफे के अपने निर्णय पर अटल रहे। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह लगातार पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे।


