Top
Begin typing your search above and press return to search.

यातायात माह समापन के अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मलका पार्क, काला आम पर समापन समारोह का आयोजन

बुलंदशहर आज माह नवम्बर में पुलिस द्वारा आयोजित किये गये यातायात माह के आज समापन के अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मलका पार्क, काला आम पर समापन समारोह का आयोजन किया गया

यातायात माह समापन के अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मलका पार्क, काला आम पर समापन समारोह का आयोजन
X

- सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलंदशहर। बुलंदशहर आज माह नवम्बर में पुलिस द्वारा आयोजित किये गये यातायात माह के आज समापन के अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मलका पार्क, काला आम पर समापन समारोह का आयोजन किया गया। कायक्रम में यातायात माह के दौरान ट्रेफिक पुलिस एवं नागरिक पुलिस द्वारा दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के विरूद्ध की गई चालान के सापेक्ष वसूले गये शमन शुल्क के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

Traffic month closing.jpg

बताया गया कि अभियान के दौरान यातायात नियमों के बारे में जनजागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यमों से वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया गया। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर वाहन चलाकों की नेत्र जांच कर उपचार दिया गया, पुलिस लाइन में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन, बुलन्दशहर नगर क्षेत्र, सिकन्द्राबाद एवं खुर्जा में स्कूल व कॉलेज में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन करते हुए यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही टैम्पों, ई-रिक्शा, ट्रक चालक, बस चालकों की गोष्ठी आयोजित कर उन्हें भी जागरूक किया गया। इस दौरान पम्पलेट का वितरण, दुर्घटना को रोकने हेतु वाहनों पर रिफलेक्टिव टेप लगाने आदि की कार्यवाही भी की गई। इसके साथ ही नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने के लिए शहर के कतिपय मार्गो पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित की गई है।

कार्यक्रम में एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी एवं एएसपी अनुकृति शर्मा ने संबोधित करते हुए यातायात माह में किये गये कार्यो एवं कार्यवाही के बारे में बताते हुए वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वाहनों का संचालन करते हुए यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। वाहन दुर्घटनाओं को रोकने, स्वयं एवं दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए बाइक पर हेलमेट का प्रयोग, कार चलाते समय सीट बेल्ट, शराब पीकर वाहन न चलाये, ओवर स्पीड, मोबाइल पर बात करते समय वाहनों का संचालन नh करें। यह हम सभी का दायित्व है कि सड़क पर चलते समय स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन की सुरक्षा के बारे में भी ध्यान रखें।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने यातायात माह के दौरान पुलिस द्वारा किये गये जनजागरूकता के सराहनीय कार्य के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। जितनी मृत्यु बीमारियों से नहीं हो रही है उससे अधिक मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में हो रही है।

इनसे बचने के लिए हमें नियमों का पालन करना चाहिए। सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने से उसके परिजनों को जो परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसे हमें समझना चाहिए तथा इसके लिए अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करें कि वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करें। किसी भी दशा में शराब पीकर वाहन का संचालन न करें, ओवर स्पीड, बाइक पर ट्रिपलिंग सवारी को न बैठायें।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अच्छी सड़कों की जो सौगात हमें दी गई हैं उस पर यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित चलकर स्वयं एवं दूसरे लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखे। पुलिस-प्रशासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनजागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया जाता है। इसके बाद भी जो वाहन चालक नहीं मानते हैं उनके विरूद्ध चालान कर शमन शुल्क वसूलने की कार्यवाही करते हुए दण्डित किया जाता है। इस अभियान के द्वारा रोटरी क्लब, बुलन्दशहर एवं व्यापार मण्डल के द्वारा भी सहयोग दिये जाने पर उनके पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी गई।

कार्यक्रम में यातायात माह के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, एसपी सिटी श्री सुरेन्द्र नाथ तिवारी एवं एएसपी श्रीमती अनुकृति शर्मा द्वारा मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब बुलन्दशहर फ्रेंड्स के पदाधिकारियों को भी यातायात माह में योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it