पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर खड़गे बोले, 'सर्वोच्च बलिदान और अदम्य वीरता को हमारा सलाम'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि साहस और धैर्य की उनकी प्रेरणादायक कहानियां हार्दिक कृतज्ञता के पात्र हैं।

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि साहस और धैर्य की उनकी प्रेरणादायक कहानियां हार्दिक कृतज्ञता के पात्र हैं।
खड़गे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, "पुलिस स्मृति दिवस पर, दिन के हर पल हमारी रक्षा करने वाले हमारे बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान और अदम्य वीरता को हमारा सलाम।"
उन्होंने उनकी भूमिका की सराहना करते हुए कहा, "साहस और धैर्य की उनकी प्रेरक कहानियां, मानवीय संकट के दौरान उनकी निस्वार्थ सेवा और हमारी सुरक्षा में उनका अनकहा योगदान हार्दिक आभार के पात्र हैं। जय हिंद।"
On Police Commemoration Day, our salutations to the supreme sacrifice and indomitable valour of our bravehearts who protect us, every second of the day.
Their inspiring stories of courage and grit, their selfless service during humanitarian crisis and their unsaid contribution… pic.twitter.com/Cl3snXplV2
पुलिस स्मृति दिवस यानी 21 अक्टूबर को पूरे देश में मनाया जाता है और राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर आयोजित मुख्य समारोह में पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है, जिसकी अध्यक्षता पारंपरिक रूप से केंद्रीय गृह मंत्री करते हैं।


