त्योहारों के अवसर पर कई गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला
रेल प्रशासन ने त्योहारों के अवसर पर रेल यात्रियों को सहूलियत देने के उद्देश्य से कई गाडियों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है
भोपाल। रेल प्रशासन ने त्योहारों के अवसर पर रेल यात्रियों को सहूलियत देने के उद्देश्य से कई गाडियों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। पश्चिम मध्य रेल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 19305 इंदौर- गोहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस में 28 सितम्बर से 28 दिसम्बर तक एवं गाड़ी संख्या 19306 गोहाटी-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक एक एसी थर्ड श्रेणी (तृतीय वातानुकूलित श्रेणी) तथा एक शयनयान श्रेणी का कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
इस कोच के लगने से 144 यात्रियों को कन्फर्म आरक्षण की सुविधा प्राप्त होगी। वहीं रेल प्रशासन द्वारा भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियों को आगामी कुछ दिन तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया है। इसके तहत 15645 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस 16 सितंबर को, 12519 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस 17 सितंबर को, 15646 गोहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 17 सितंबर को और 19306 गोहाटी-इन्दौर एक्सप्रेस भी 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।


