बाल दिवस के उपलक्ष में विद्यालय की छात्रा को बनाया एक दिन का प्रधानाचार्या
शिकारपुर : यश पब्लिक स्कूल रमपुरा सरावा में सोमवार को बाल दिवस के उपलक्ष में स्कूल की छात्रा एक दिन के लिए बनी प्रधानाचार्या उसके बाद छात्रा ने स्कूल में बेहतर अनुशासन व शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेन्द्र सिंह, ने छात्रा सिफा को स्कूल प्रधानाचार्या की जिम्मेदारी सौंपी

बुलंदशहर। शिकारपुर : यश पब्लिक स्कूल रमपुरा सरावा में सोमवार को बाल दिवस के उपलक्ष में स्कूल की छात्रा एक दिन के लिए बनी प्रधानाचार्या उसके बाद छात्रा ने स्कूल में बेहतर अनुशासन व शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेन्द्र सिंह, ने छात्रा सिफा को स्कूल प्रधानाचार्या की जिम्मेदारी सौंपी।
सिफा ने प्रधानाचार्या का कार्यभार ग्रहण के बाद क्लास रूम, अध्यापक व छात्रा उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया शिक्षकों से रुचिपूर्ण गुणवत्तायुक्त शिक्षण के लिए कहा बच्चों को पौधरोपण और साफ सफाई के लिए प्रेरित किया बच्चों से कहा कि शिक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए इस मौके पर विद्यालय के अध्यापकों का सहयोग बच्ची को मिलता रहा सभी ने एक दिन के लिए प्रिंसिपल बनी सिफा के कार्यों की सराहना की प्रबंधक सुभाष सिंह, ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों को स्वावलंबन की राह दिखाई जा रही है ऐसे में विद्यालय प्रबंधन की ओर से बेटी को एक दिन का कार्यभार दिया गया विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक दिन के लिए बनी
प्रधानाचार्य का किया सहयोग जिस में शामिल रहे छात्र कु. हिमानी, कु. हिमांशी, कु. चंचल शर्मा, कु. प्रिया, आरती गोस्वामी, चिराग गौतम, कु. प्रियांशी, कु. नीतू, कु. संजना और इस मौके नरगिस बेगम, प्राची शर्मा, नीशू शर्मा, चीनू उर्फ मीनू शर्मा, विजेन्द्र सिंह, हरकेश सिंह राकेश कुमार, उपस्थित रहे ।


