नवरात्रि के नोवें दिन कई जगहों पर चला माता का भंडारा
नवरात्रि के नोंवे दिन शुक्रवार को नोवें दिन देवी सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है
गाजियाबाद। नवरात्रि के नोंवे दिन शुक्रवार को नोवें दिन देवी सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है। इस दौरान सभी देवी भक्तों ने माता के सभी नौ रूपों को कुंवारी कन्याओं के रूप में अपने घर बुलाकर उनकी पूजा-अर्चना की और उन्हें भोजन कराया।
इसके बाद सभी को दक्षिणा दी और अपना व्रत खोला। वहीं, कुछ लोगों ने झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर कन्याओं को भेाजन कराया। शुक्रवार को मंदिरों में काफी भीड़ लगी रही।
भक्तों ने मां को लाल चुनरी, नारियल, चूड़ी, श्रृंगार पिटारी, हलवा-पूरी, काले चने आदि भेंट किए और उनसे सदैव अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। कई साधुओं, पंडितों और तपस्वी का कहना है कि देवी सिद्धिदात्री की उपासना से सभी प्रकार के पाप नष्ट होते हैं और सुख-समृद्वि की प्राप्ति होती है। इनका प्रिय रंग गुलाबी है, जो कि सौभाग्य का प्रतीक है।
इस दौरान सडकों पर कई दुकानदारों व कंपनी के मालिकों द्वारा माता का प्रसाद बांटा गया। सड़क में कई जगहों पर लोगों की भीड़ इकट्ठी दिखी और प्रसाद ग्रहण किया।


