Top
Begin typing your search above and press return to search.

बाराही मेले के अंतिम दिन कुश्ती में कई पहलवानों ने मारी बाजी

बाराही मेला के समापन पर कुश्ती के विशाल दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के अलावा दूरदराज से भी आए पहलवानों को मौका दिया गया

बाराही मेले के अंतिम दिन कुश्ती में कई पहलवानों ने मारी बाजी
X

ग्रेटर नोएडा। बाराही मेला के समापन पर कुश्ती के विशाल दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के अलावा दूरदराज से भी आए पहलवानों को मौका दिया गया। इस कुश्ती दंगल को श्रीचन्द भाटी, सतवीर भाटी व राजवीर भगत जी की याद में करवाया गया।

कुश्ती में 101 रुपए से लेकर 31 हजार तक का ईनाम दिया गया। दंगल में में बडी संख्या में क्षेत्र के युवाओं ने प्रतिभाग किया। शिव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी ने बताया कि प्रतिवर्ष ये विशाल दंगल करवाने का हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्र के उभरते पहलवानों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके।

महासचिव ओमवीर बैंसला ने कहा कि गांव व क्षेत्र में ऐसे बहुत से प्रतिभावान बच्चे हैं जिन्हें आगे बढ़ने का मार्ग नही मिल पाता और उनका हुनर कमजोर हो जाता है ऐसे लोगों को शिव मंदिर सेवा समिति आगे बढ़ाने का काम करती है। इस कुश्ती को देखने के लिए दर्शको की भारी भीड एकत्रित हुई।

दंगल में कई पहलवानों ने अपने ताकत की अजमाई बहलोलपुर के अंकित पहलवान ने होतेराम को हराया, जमालपुर के मुकुल पहलवान ने बहलोलपुर के विकास पहलवान को हराया, घिचोरनी के अंकित पहलवान ने बुलंदशहर के लोकेश पहलवान को हराया वहीं जमालपुर के सचिन पहलवान ने भी बाजी मारी।

सबसे रोचक कुश्ती सिकंन्द्रबाद की अनुष्का शर्मा और सुमित के बीच रही अनुष्का ने सुमित को हराकर अपनी जीत दर्ज की। शिव मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने अनुष्का को 1100 रुपए देकर सम्मानित किया।

कृष्ण लीला व बच्चों की प्रस्तुति देख दर्शक हुए मुग्ध

ऐतिहासिक बाराही मेला के दसवें दिन सांस्कृतिक मंच पर श्रीजी कला मंच गाजियाबाद के कलाकारों द्वारा कृष्ण सुदामा, देवकी वासदेव, व गोकुल के प्रसंग को नाट्य दृश्य के माध्यम से दिखाया गया। जिसे देखकर हजारों लोगों के बीच आस्था की एक लहर सी जाग उठी।

इस नाट्य दृश्य में भगवान कृष्ण की लीलाओं को दिखाया गया। मंच पर मैया मेरी मैं नहि माखन खायो जैसे नाटृय दृश्य ने सबका मनमोह लिया। वहीं ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा भक्ति गीतों पर दर्शकों को झूमने का मौका मिला।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it