मध्यप्रदेश: ग्वालियर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने कैँटर और बस को मारी टक्कर
मध्यप्रदेश के भिंड जिले मेें ग्वालियर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-92 पर डिड़ी गांव के पास एक ट्रक ने एक कैँटर और बस को टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार 8 यात्री और कैंटर चालक घायल हो गया

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले मेें ग्वालियर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-92 पर डिड़ी गांव के पास एक ट्रक ने एक कैँटर और बस को टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार 8 यात्री और कैंटर चालक घायल हो गया।
नगर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि जिले के देहात थाना क्षेत्र के डिड़ी गांव में हनुमानजी मंदिर के पास कल शाम इटावा की ओर से कांच का सामान भरकर आ रहे एक ट्रक चालक ने झपकी आने के चलते पहले सामने से आ रहे एक कैंटर में टक्कर मारी और फिर पीछे आ रही सवारी बस में चालक की तरफ टक्कर मार दी।
इस हादसे में बस में सवार यात्रियों में से उत्तरप्रदेश निवासी अनु भदौरिया (21), राजेंद्र (35), मिथलेश कुशवाह (35), ग्वालियर निवासी श्रीमती महादेवी शर्मा, गोहद निवासी कमलेश (17), इटावा निवासी स्वाति त्रिपाठी (18), नेत्रा त्रिपाठी (21) और स्नेहलता (45) तथा इटावा निवासी कैंटर चालक रवि नागर (27) गंभीर रूप से घायल हो गया।
सभी घायलों को यहां शासकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। ताेमर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचकर घायलों को डायल 100 और प्राइवेट वाहनों द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया गया और मार्ग पर यातायात सामान्य कराया गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक जप्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


