दूसरे चरण के नामांकन के चौथे दिन 132 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे
गुजरात में दूसरे चरण के लिए नामांकन के चौथे दिन आज कुल 132 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। 20 नवंबर से शुरू हुई दूसरे चरण की प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 160 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं

गांधीनगर। गुजरात में दूसरे चरण के लिए नामांकन के चौथे दिन आज कुल 132 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। 20 नवंबर से शुरू हुई दूसरे चरण की प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 160 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं।
राज्य में पहले चरण में 89 सीटों पर नौ दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए कुल 1703 नामांकन हुए थे। जिनमें से सर्वाधिक 788 निर्दलीय हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार दलों की कुल संख्या 59 है। इनमें छह राष्ट्रीय दल भाजपा (कुल नामांकन 193-डमी समेत), कांग्रेस (196), बहुजन समाज पार्टी (87), भाकपा (01), माकपा (02), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (44) तथा पांच अन्य राज्यों के मान्यता प्राप्त दल जदयू (27), जदयू (सेक्युलर) (01), शिव सेना (28), आम आदमी पार्टी (36) तथा समाजवादी पार्टी (05) और 48 गैर मान्यता प्राप्त दल (शंकरसिंह वाघेला के जनविकल्प मोर्चा और इसको चुनाव चिन्ह मुहैया कराने वाली आल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी (69) समेत ) भी शामिल हैं। नामांकन 14 से 21 नवंबर तक हुआ।
पहले चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 नवंबर है। दूसरे चरण में 14 दिसंबर को शेष 93 सीट पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन 27 नवंबर तक होगा। 28 नवंबर को इनकी जांच होगी जबकि नाम वापसी 30 नवंबर तक हो सकेगी। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।


