Top
Begin typing your search above and press return to search.

सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर जनदर्शन में पहुंचे कई गांवों के ग्रामीण

कलेक्टर जनदर्शन में आज दर्जन भर से अधिक गांवों के ग्रामीणों व किसानों ने पहुंचकर सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने तथा महात्मा गांधी रोजगार गारण्टी योजना के तहत काम दिलाने की मांग को लेकर आवेदन दिया

सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर जनदर्शन में पहुंचे कई गांवों के ग्रामीण
X

धमतरी। कलेक्टर जनदर्शन में आज दर्जन भर से अधिक गांवों के ग्रामीणों व किसानों ने पहुंचकर सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने तथा महात्मा गांधी रोजगार गारण्टी योजना के तहत काम दिलाने की मांग को लेकर आवेदन दिया। नगरी विकासखण्ड के ग्राम कांटाकुर्रीडीह, बनबगौद, मगरलोड के झाझरकेरा, कुरूद के ग्राम सिर्वे, धमतरी विकासखण्ड के ग्राम अछोटा, मुड़पार, बरारी, भोयना, मथुराडीह, जंवरगांव, अरौद, लीलर, भंवरमरा सहित कई गांवों के किसानों ने सूखाग्रस्त क्षेत्र की घोषणा करने की मांग जिला प्रशासन से की।

आवेदकों ने बताया कि खरीफ वर्ष 2017-18 में काफी कम मात्रा में बारिश होने से धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। पानी के अभाव में रोपा और बियासी तक नहीं किया गया है। कलेक्टर डॉ. सीआर प्रसन्ना ने इसके लिए शासन स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर जनदर्शन में आज कुल 237 आवेदन प्राप्त हुए। नगरी विकासखण्ड के ग्राम बनबगौद के ग्रामीणों ने स्वीकृत तालाब के निर्माण कार्य पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की। ग्राम देमार (धमतरी) के चैतराम चौरे ने चर्मशिल्प पेटी प्रदान करने की मांग की। नगर पंचायत आमदी की श्रीमती मंगतीन बाई ने वारिसानों की ऋण पुस्तिका बनाने की मांग को लेकर जनदर्शन में आवेदन दिया।

इसी तरह ग्राम पंचायत श्यामतराई के सरपंच ने उप सरपंच के विरूद्ध कार्रवाई करने की शिकायत की। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि उप सरपंच द्वारा अपनी पत्नी का नाम गलत ढंग से वोटर आई डी में जुड़वाया गया है। मगरलोड के ग्राम परस की श्रीमती रोहिणी साहू ने पति की मृत्यु उपरांत आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग जनदर्शन में की। इसके अलावा ग्राम परस_ी के खुमान साहू ने अपने घर में मनरेगा मद से बनाए शौचालय की राशि का भुगतान करने की मांग की। इसी प्रकार ग्राम जंवरगांव धमतरी के मिथिलेश निषाद ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजनांतर्गत व्यवसाय लोन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।

ग्राम पंचायत सिर्वे के आश्रित ग्राम सिंगदेही की प्राथमिक शाला परिसर में हैण्डपम्प की मोटर चालू कराने की मांग की। ग्राम धूमा (मगरलोड) के तेजेन्द्र कुमार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा राशि प्रदान करने की मांग की। धमतरी के ग्राम खरतुली के ग्रामीणों ने शौचालय मरम्मत, गोठान निर्माण सहित फिरतू तालाब लीज पर प्रदान करने की मांग कलेक्टर से की। ग्राम सरईभदर के ग्रामीणों ने लोककला दल को वाद्य यंत्र मुहैया कराने अनुदान राशि प्रदान करने की मांग की। ग्राम पारधी झूरातराई के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार आवेदकों ने वन अधिकार पट्टा और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवेदन दिया। मगरलोड के ग्राम मेघा के बेदराम साहू ने हैण्डपम्प संधारण कार्य की राशि का भुगतान अब तक नहीं किए जाने की शिकायत जनदर्शन में की। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ विनीत नंदनवार, अपर कलेक्टर केआर ओगरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it