शिक्षक की अश्लील हरकत जांच में पहुंचे अधिकारी
अकलतरा विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक शाला विद्यालय तिलई में पदस्थ शिक्षक पर छात्राओं एवं शिक्षिका द्वारा अश्लील हरकत करने की शिकायत मिली है
जांजगीर। अकलतरा विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक शाला विद्यालय तिलई में पदस्थ शिक्षक पर छात्राओं एवं शिक्षिका द्वारा अश्लील हरकत करने की शिकायत मिली है। घटना की जानकारी बीईओ कार्यालय तक पहुंची, जहां से अधिकारी स्कूल पहुंचे मगर तब तक शिक्षक उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर स्कूल से जा चुका था।
मामले पर सरपंच विद्यालय के प्रधानपाठक व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रिपोर्ट तैयार की गई है। अकलतरा विकासखण्ड के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलई में शिक्षक पंचायत यशवंत उपाध्याय पर विद्यालय के छात्राओं एवं एक शिक्षिका द्वारा अश्लील हरकत किये जाने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि शिक्षक उपाध्याय अंग्रेजी की क्लास लेते थे। जहां पढ़ाई के दौरान छात्राओं के समक्ष गंदी-गंदी शायरी बोली जाती थी। वहीं शनिवार को समीक्षा बैठक में आई हुई शिक्षिका का दुपट्टा खींचे जाने की शिकायत शिक्षिका द्वारा बीईओ कार्यालय में की गई।
घटना की शिकायत पर अकलतरा में पदस्थ एबीओ राकेश सोनी आज दोपहर 12 बजे तिलई विद्यालय पहुंचे। मगर उनके पहुंचने के पूर्व ही आरोपी शिक्षक उपस्थिति पंजी में अपना हस्ताक्षर कर विद्यालय से जा चुके थे। जांच अधिकारी श्री सोनी ने ग्राम सरपंच, उपसरपंच एवं जनपद सदस्य की उपस्थिति में विद्यालय के छात्राओं, प्रधानपाठक से आवश्यक बयान दर्ज कर पंचनामा रिपोर्ट तैयार की है। जिसे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा जिला पंचायत को भेजा जाना है। बताया जाता है कि शिक्षक पंचायत यशवंत उपाध्याय नशे की हालत में विद्यालय आते रहे है।
जिनकी हरकतों से आये दिन छात्राओं को असुविधा होती थी। मगर डर में ये इसकी चर्चा अपने परिजनों से नहीं कर पा रहे थे। वहीं शनिवार को समीक्षा बैठक में पहुंची शिक्षिका के साथ की गई हरकत ने मामले को तूल दे दिया। शिक्षिका द्वारा इसकी शिकायत बीईओ कार्यालय को दी गई।
जांच रिपोर्ट जिला पंचायत को भेजी जा रही है
स्कूल पहुंचे एबीओ राकेश सोनी ने बताया कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षक पंचायत यशवंत उपाध्याय के विरूद्ध मिली शिकायत पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं का बयान व प्रधान पाठक का अभिमत लेकर पंचनामा तैयार किया गया है। जिसे शीघ्र जिला पंचायत व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजा जायेगा।


