Begin typing your search above and press return to search.
कांस्टेबल से हेडकांस्टेबल के पद पर प्रमोशन होने पर थाना अध्यक्ष ने लगाया फीत
बुलंदशहर चोला थाना पर कॉन्स्टेबल के पद पर उपस्थित कॉस्टेबल को शासन के आदेशानुसार हेडकॉस्टबेल के पद पर प्रमोशन हुआ जिनके थाना अध्यक्ष पूनम जादोन्न द्वारा फ़ित लगा सम्मानित किया गया

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर चोला थाना पर कॉन्स्टेबल के पद पर उपस्थित कॉस्टेबल को शासन के आदेशानुसार हेडकॉस्टबेल के पद पर प्रमोशन हुआ जिनके थाना अध्यक्ष पूनम जादोन्न द्वारा फ़ित लगा सम्मानित किया गया।
थाना अध्यक्ष ने बातया कि क्षेत्र में काफी समय से कॉस्टेबल पद पर तैनात कॉस्टेबल 915 प्रदीप कुमार, कास्टेबल 1245 प्रदीप कुमार, कॉस्टेबल 402 अमीर आलम, कास्टेबल 1166 अंकित नरेश, कास्टेबल 649 रोहित कुमार, कास्टेबल 1094 चन्दरवीर सिंह, कास्टेबल 660 विवेक कुमार, कास्टेबल 947 राजवीर सिंह, सभी को कास्टेबल हैडकास्टेबल के पद पर तैनात किए गए।सभी कॉस्टेबल ने हैड कॉस्टेबल के पद आने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की।
Next Story


