सुप्रीम कोर्ट गोपाल अंसल की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा
उच्चतम न्यायालय उपहार सिनेमा अग्निकांड के दोषी गोपाल अंसल की ओर से जेल की सजा में बदलाव की मांग संबंधी याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा।
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय उपहार सिनेमा अग्निकांड के दोषी गोपाल अंसल की ओर से जेल की सजा में बदलाव की मांग संबंधी याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत ने गोपाल अंसल के वकील की दलीलें सुनने के बाद याचिका की सुनवाई के लिए छह मार्च की तारीख मुकर्रर की।
गोपाल अंसल ने भी अपने भाई सुशील अंसल के समान सजा में बदलाव की मांग की है। शीर्ष अदालत ने हाल ही में गोपाल अंसल को इस मामले में जेल की शेष अवधि की सजा काटने का निर्देश दिया था जबकि उसके बड़े भाई सुशील अंसल को जेल की सजा से राहत मिल गयी थी।
न्यायालय ने सुशील अंसल की उम्र संबंधी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए कहा था कि उसने पहले ही जेल की सजा काट ली है। छोटे भाई ने भी इसी तरह की राहत का अनुरोध करते हुए दावा किया है कि उसकी आयु 69 वर्ष की है और अगर उसे जेल भेजा गया तो उसके स्वास्थ्य को अपूरणीय क्षति होगी। गौरतलब है कि अंसल बंधुओं के स्वामित्व वाले उपहार सिनेमा में ‘बाॅर्डर’ फिल्म के प्रदर्शन के दौरान आग लग गयी थी जिसमें 59 लोगों की मौत हो गयी थी।


