यूपी में सोमवार को निकाय चुनाव के प्रचार का शोर थम जायेगा
उत्तर प्रदेश में शहरी निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान सोमवार शाम थम जायेगा। पहले चरण में राज्य के 24 जिलों में 22 नवम्बर को मतदान होगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शहरी निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान सोमवार शाम थम जायेगा। पहले चरण में राज्य के 24 जिलों में 22 नवम्बर को मतदान होगा।
कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शुरूआती चरण में सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे। तीन चरणों की चुनाव प्रक्रिया में दूसरे अौर तीसरे चरण का मतदान 26 और 29 नवम्बर को होगा जबकि एक दिसम्बर को मतों की गिनती की जायेगी और उसी रोज परिणाम आने की संभावना है।
पहले चरण के चुनाव में शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बंदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़,उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र जिले शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के लिये इस चुनाव को पहली मगर कड़ी परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।
योगी सरकार पिछली 19 मार्च को समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार को बेदखल कर उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ हुयी थी। भाजपा इस चुनाव को पूरी गंभीरता से ले रही है।
प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार की कमान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाल रखी है जबकि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता और मंत्री मतदान को पार्टी के पक्ष में कराने के लिये रात दिन एक किये हुये हैं।


