Top
Begin typing your search above and press return to search.

टेल एरिया में पानी की मांग को लेकर बैठे धरने पर

 आज बसपा विधायक केशव चंद्रा की अगुवाई में छपोरा बस स्टेण्ड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया

टेल एरिया में पानी की मांग को लेकर बैठे धरने पर
X

जांजगीर। आज बसपा विधायक केशव चंद्रा की अगुवाई में छपोरा बस स्टेण्ड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जैजैपुर तहसील के टेल एरिया में नहर की पानी नहीं पहुंचने एवं किसानों से खाद की अधिक मूल्य लेने के कारण एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

केशव प्रसाद चंद्रा विधायक जैजैपुर की अगुवाई में किसानों के लिए हित में सभी गावों में बहुत कम वर्षा होने के कारण खेती पिछड़ गया है एवं सम्पूर्ण गांव नहर के सिंचाई क्षेत्र में आता है,परन्तु सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण बहुत गांव के किसान अभी भी सिंचाई से वंचित है निरन्तर सम्पर्क करने के बावजूद सिंचाई हेतु पानी नहीं दी जा रही हैं ऐसे स्थिति रहने पर सिचाई के तमाम व्यवस्था होने के बावजूद किसान फसल नही ले पायेंगे।

शासन द्वारा फरवरी 2017 से खाद के नए दर निर्धारित करने के बावजूद किसानों को पुराने दर पर समिति से खाद दी गई है किसानों को सिचाई हेतु पानी देने एवं खाद की मूल्य की समस्या को देखते हुए (1) विकास खंड मालखरौदा के अंतर्गत ग्राम अमेराडीह,भुतहा, छोटे रबेली, भड़ोरा, जोगिड़ीपा, बरभाठा,पिरदा,भातमाहुल, डोगरीडीह, माहुलडीप, अमलीडीह, छपोरा,डोमा,अचरितपाली, घोघरी, बरभाठा, बरपाली, बासीन, देवगांव, रनपोटा, मरघटटी,भेडिकोना, मुड़पार, नरियरा गांव में अभी तक नहर से पानी नहीं पहुंच पाया है।

शीघ्र किसान कर खेतो में पानी दी जावे। तहसील जैजैपुर अंतर्गत के ग्राम झालरौंदा,भोथिया, सलनी, मलनी, मुरलीडीह, खम्हारडीह, करौवाडीह, कलमीडीह, सेमराडीह, भनेतरा, लालमाटी, खैरझिट्टी, बरेकेल खुर्द, हरदीडीह, रिवाडीह, अमलीडीह, आमाकोनी, बैहागुडरू, आमगांव, कारिभावर, बावनबूडी ,नगारीडीह,झरप, करही, देवरी, पेंड्री, डोटमा, चिसदा, बरेकेल, परसदा, हसौद, धमनी, अमोन्दा आदि गावो में पानी नहीं पहुच रहा है शीघ्र पानी दी जावे। 1फरवरी 2017 को खाद का नया दर निर्धारित की गई है, जिसमें डीएपी1087.50 रु.,पोटास 577 रु.,सुपरफास्फेट 303 तू.एनपीके 1071 रु. परन्तु नये दर के बावजूद समिति द्वारा किसानों को समिति द्वारा पुराने दर पर खाद दी गई है जिसके कारण किसानों को आर्थिक हानि उठानी पड़ी है, ली गई अधिक राशि को किसान के खाते में जमा की जावे।

रवि फसल 2016-17 में किसानों के प्रदर्शन हेतु आय हुए बीज खाद एवं दवाई को किसानों को नहीं दी गई है। इन्ही मुद्दों को लेकर विधायक किसानों से साथ प्रात:11 बजे से किया तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम छपोरा बस स्टैंड के पास में बृहद धरना प्रदर्शन किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it