Top
Begin typing your search above and press return to search.

हिंदू नववर्ष पर जिले वासियों ने मिट्टी पूजन कर भगवा ध्वज लहराया

भुमि सुपोषण एवं संरक्षण राष्ट्र स्तरीय जनजागरण अभियान के लोग हिस्सा बने

हिंदू नववर्ष पर जिले वासियों ने मिट्टी पूजन कर भगवा ध्वज लहराया
X

धमतरी। मंगलवार सुबह से ही धमतरी जिले में लोग अपने निवास स्थान घर पर ही मास्क, सोशल डिस्टेंश और शासन के आदेशों का पालन करते हुए हिंदू नववर्ष और भुमि सुपोषण एवं संरक्षण राष्ट्र स्तरीय जनजागरण अभियान को मनाया गया। प्रत्येक भारतीय अपने अपने घरों में ही रहकर ध्वज, दीप जलाकर और रंगोली से घर सजाकर आपसी प्रेम के साथ बधाई शुभकामनायें प्रेसित कर नव वर्ष मनाया गया।

मुख्यरूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धमतरी के जिला कार्यवाह मोहन साहू ने बताया की हिन्दू नववर्ष पर जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा- प्रत्येक भारतीय के घरों में ही आज ध्वज, सायंकालीन दीप, भजन, पुजा और रंगोली से घर सजाकर जलाकर, आपसी प्रेम के साथ बधाई शुभकामनायें प्रेसित कर, भुमि सुपोषण एवं संरक्षण अभियान के तहत मिट्टी पुजन कर नव वर्ष मनाया जा रहा है। अधिकांश लोग मिट्टी की शुद्धता, उर्वरक क्षमता को बनाए रखने हेतु संकल्पित हुए । माता भूमि: पुत्रोहं पृथिव्या:ज्ज् अर्थात पृथ्वी हमारी माता है और हम उसके बच्चें हैं, जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी आदि मंत्रों को उच्चारण, धरती माता की जय घोष करते मिटटी पुजन किए । पर्यावरण की देखभाल करना हम सब का कर्तव्य है ।

मिट्टी के संरक्षण और संवर्धन से सृष्टि के समस्त जीवों का कल्याण इसमें निहित है । आज अत्यधिक रासायनिक दवाई, खाद के प्रयोग से मिट्टी की उपजाऊपन घट रही है । इस रासायनिक खाद दवाई का प्रभाव खाद्य पदार्थ पर रहता है । इससे मानव जीवन की प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाता है । लगातार पेड़ों के कटाई से भुमि क्षरण हो रहा है । इसी गंभीर विषय को लेकर पुरे भारत में भुमि सुपोषण एवं संरक्षण के तहत भुमि सुपोषण एवं संरक्षण राष्ट्र स्तरीय जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है ।

इसमें सभी बंधु जन अपने खेत या बाड़ी की मिट्टी लाकर उसमें कलश सजा, जल चढ़ाकर प्रार्थना के साथ अपने अपने घरों में रहकर मिट्टी पुजन किया गया। साथ ही उस पुजन किए हुए मिट्टी को वापस खेतों में डाला गया। यह भुमि सुपोषण एवं संरक्षण हेतु राष्ट्र स्तरीय जनजागरण अभियान चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर से गुरु पूर्णिमा तक पुरे भारत में चलेगा । आज नववर्ष पर इस अभियान की शुरुआत हुई है । इसमें धमतरी जिले के अधिकांश गांव में लोगों के द्वारा मिट्टी पुजन कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर जिला कार्यवाह ने मोहनलाल साहू ने अपने घर पर आद्य सरसंघचालक प्रणाम, कुटुंब शाखा लगाकर ध्वज प्रणाम किया।

इसी तरह घनश्याम साहू सह विभाग कार्यवाह राजिम ने अपने घर पर सपरिवार भूमि पूजन कर सभी को अपनी मिट्टी की रक्षा करने उसकी उर्वरकता को बनाए रखने रासायनिक खाद के इस्तेमाल नहीं करने जैविक खेती करने का आहवान किया। ताकि पूरे भारत वर्ष में भूमि सुपोषित हो। रामजी साहू नगर कार्यवाह, संतोष चौहान जी जिला किसान कार्य प्रमुख, विरेन्द्र साहू, हेमराज सोनी, कुमलेश खंड कार्यवाह मगरलोड, धनेन्द्र साहू पिपरछेड़ी, आनंद स्वरूप, उमेश वशिष्ठ नगर सह प्रचार प्रमुख धमतरी एवं पुत्र अयांश सिंह, किशोरी कुंभकार आमदी, विजय ठाकुर धमतरी नगर संपर्क प्रमुख, मनोज नेताम जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख नारी, पोषण जी खंड कार्यवाह कुरुद, कीर्तन मीनपाल,दीपक चंद्राकर भरदा, राधेश्याम जिला व्यवस्था प्रमुख धमतरी आमदी, रंजीत जी विहिप, पेमेन्द्र जी, धनेश्वर कुरुद, विमल मिश्रा नगरी, खंड संघचालक नगरी डॉ गोकुल देवांगन सपत्नीक, शुभम यदु छुही,योगेश साहू धमतरी, होमेश चंद्राकर संस्कृत भारती, कामता जी मगरलोड सह जिला बौद्धिक प्रमुख, कोमल सार्वा नगर बौद्धिक प्रमुख, मोनू चंद्राकर कुरुद, धनेश तिवारी धमतरी, दुर्गेश जी मेघा, प्रेमलता नागवंशी नगरी आदि ने अपने घरों पर मिट्टी पूजन कर नववर्ष पर अपने-अपने घरों के शीर्ष पर भगवा ध्वज फहराकर हिंदू नववर्ष के आगमन की खुशियां मनाई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it