'वंडर वूमैन' की आलोचना करने पर कैमरून पर भड़कीं लिंडा
1970 के दशक के शो में असली 'वंडर वूमैन' का किरदार निभा चुकीं लिंडा ने फिल्मकार जेम्स कैमरून को लताड़ लगाई है, जो खुद को पैटी जेनकिंस निर्देशित फिल्म 'वंडर वूमैन' की आलोचना करने से नहीं रोक सके
लॉस एंजेलिस। 1970 के दशक के शो में असली 'वंडर वूमैन' का किरदार निभा चुकीं लिंडा ने फिल्मकार जेम्स कैमरून को लताड़ लगाई है, जो खुद को पैटी जेनकिंस निर्देशित फिल्म 'वंडर वूमैन' की आलोचना करने से नहीं रोक सके। वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, मूल टीवी श्रृंखला में टिमसाइरा की राजकुमारी का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री (66) ने इस साल के जबरदस्त हिट फिल्म पर झूठी, बेतुकी टिप्पणी करने के लिए दिग्गज फिल्मकार को फेसबुक के जरिए लताड़ लगाई है।
उन्होंने कहा, "जेम्स कैमरून..आलोचना करना बंद करो..तुम तुच्छ आत्मा वाले शख्स..शायद तुम चरित्र को समझ नहीं सके।" उन्होंने फिल्म और उसकी कलाकार गैल गैडोट की तारीफ की।
अभिनेत्री ने कहा, "गैल गैडोट शानदार दिखी हैं। मैं जानती हूं..श्रीमान कैमरून क्योंकि इस किरदार को मैं 40 सालों से महसूस कर रही हूं..इसलिए आलोचना बंद करें।"
कैमरून कई महीनों से फिल्म के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणियां करते आ रहे हैं। उन्होंने फिल्म को कभी एक कदम पीछे वाला बताया था तो कभी इसे गुमराह करने वाला और खुद की तारीफ करने वाला बताया था।


