25 वें दिन भी प्राधिकरण और जिला प्रशासन के विरूद्ध जारी रहा धरना
थाना एक्सप्रेस-वे स्थित दोस्तपुर मंगरौली गांव के किसानों का अनिश्चित कालीन धरना आज 25वें दिन भी जारी रहा

नोएडा। थाना एक्सप्रेस-वे स्थित दोस्तपुर मंगरौली गांव के किसानों का अनिश्चित कालीन धरना आज 25वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने नोएडा विकास प्राधिकरण व जिला प्रशासन के विरूद्ध उनका शोषण करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर धरने का नेतृत्व कर रहे चमन प्रधान ने आरोप लगाया कि नोएडा विकास प्राधिकरण व जिला प्रशासन ने फार्म हाउस के आपाधापी में किसानों के जमीन को हड़पने के लिए षड्यंत्र रचा है।
यह जानते हुए कि उनके जमीन पर उच्च न्यायालय का स्टे लगा हुआ है, लेकिन सत्ता में बैठे अपने आकाओं को खुश करने के लिये नोएडा और जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरी किए बिना ही उनकी जमीन का अधिग्रहण कर लिया है।
चमन प्रधान ने कहा कि दोस्तपुर मंगरौली गांव का अधिग्रहण ही गलत तरीके से हुआ है, इसे ठीक करना होगा। इसमें गांव के मूल आबादी को भी शामिल कर लेना शासन-प्रशासन की तुगलकी नीति का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एडीएम, एल ए, राजेश सिंह ने साजिश के तहत उनके जमीन का अवॉर्ड घोषित दर मात्र 118 रुपए प्रति वर्ग मीटर कर दिया है।
लेकिन नोएडा और जिला प्रशासन यह जानते हुए भी मामले को दबाये बैठा है। साथ ही दूसरे गांव के किसानों को 5060 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा दे रहा है। हमें भी बढ़ी हुई दर से मुआवजा देना ही होगा, तभी हमारा आंदोलन खत्म होगा। अन्यथा हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर छपरौली गांव से नैन सिंह, याकुदपुर से रामपाल गुर्जर, बदौली गांव से मास्टर वीर सिंह, झटटा गांव से सोनू चौहान, मंगरौली गांव के नवल, सतीश, राधे शर्मा, सुरेंद्र चौहान, विक्रम भाटी, झुतर गुर्जर, अमर सिंह सहित अनेक किसान मौजूद थे।


