पीएम विमान यात्राअों का ब्योरा देने से एयर इंडिया के इनकार पर उमर की प्रतिक्रिया
माेदी की विमान यात्राअों का ब्योरा देने से एयर इंडिया के इनकार पर प्रतिक्रिया करते हुए उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि इस जानकारी को किस अाधार पर गोपनीय रखा जा सकता है ।

श्रीनगर। सूचना के अधिकार कानून के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की विमान यात्राअों का ब्योरा देने से एयर इंडिया के इनकार पर प्रतिक्रिया करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि इस जानकारी को किस अाधार पर गोपनीय रखा जा सकता है जबकि उनकी सारी यात्राएं मीडिया रिपोर्टों में सुर्खियां बनी रही थी।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने टवीट् कर कहा“ माेदी की आगामी यात्राओं को लेकर सुरक्षा चुनौतियोंं को मैं समझ सकता हूूं लेकिन जो यात्राएं वह पहले ही कर चुके हैं उन्हें सुरक्षा कारणों से किस आधार पर गोपनीय रखने की बात कही जा रही है जबकि उनकी ये यात्राएं मीडिया में प्रमुख समाचार बनी थी।”
वह मीडिया में अाई उन रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया कर रहे थे जिनमें कहा गया था कि सूचना के अधिकार कानून के तहत प्रधानमंत्री की विमान यात्राओं का एयर इंडिया से जो ब्योरा मांगा गया था उसे उसने सुरक्षा कारणों से देने से मना कर दिया है।


