कठुआ मामले में उमर ने उप मुख्यमंत्री के बयान पर उठाए सवाल
जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह के कठुआ दुष्कर्म और हत्या मामले में राज्य की पुलिस पर भरोसे की कमी वाले बयान पर मुख्य विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर ने सवाल उठाए।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह के कठुआ दुष्कर्म और हत्या मामले में राज्य की पुलिस पर भरोसे की कमी वाले बयान पर मुख्य विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस पर उकसावे की राजनीति कर रही है।
कठुआ दुष्कर्म और हत्या मामले में सिंह ने बयान दिया था कि वास्तविक अपराधियाें को ढूंढ़कर आरोपी बनाया जाना चाहिये।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उमर अब्दुला ने कहा “उपमुख्यमंत्री को जम्मू-कश्मीर पुलिस और उच्च न्यायालय पर भरोसा नहीं है। मामले में उच्च न्यायालय की देखरेख में जांच चल रही है। यह भाजपा का राजनीति करने का तरीका है जो उकसावे की राजनीति कर रही है। ”
पुलिस की अपराध शाखा (सीबी) ने मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठुआ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में चालान पेश कर चुकी है। हिन्दू एकता मंच ने हालांकि मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) से कराने की मांग की है।


